कांग्रेस गुरदासपुर बड़ी जीत के बाद गुजरात जीत का दावा कर रही है /
कांग्रेस गुरदासपुर बड़ी जीत के बाद गुजरात जीत का दावा कर रही है /
गुरदासपुर भाजपा के प्रत्याशी को 1,93,219 हराने के बाद कांग्रेस में में जहा उत्साह का माहोल है वही भाजपा इस की मत्रना में लगा है तो गुजरात भी सामने है और जिस प्रकार से नोट बंदी व् जी एस टी लागु की गई उस को व्यापारी पचा नहीं पा रहे है/ बहले ही अरुण जेटली गुजरात में भाजपा की जीत का दावा कर रहे हो लेकिन सबसे बड़े व्यापारी गुजरात से ही आते है अब देखना होगा की ऊंट किस करवट बैठा था है या फिर वहा भी कांग्रेस अपना परचम लहराने में कामयाब रहती है /
अपनी जीत के बाद जाखड ने भाजपा को सलाह देते हुआ कहा की अब भाजपा को देख लेना चाहिए की जनता २०१९ में जीत कांग्रेस की चाहती है साथ ही उन्होंने कहा की भाजपा के साथ उन के सहयोगी अकाली को भी नकार दिया है और अकाली दल का तो पहले ही सफाया होगया था जब पंजाब में उन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था / नोट बंदी के दौरान मारे गए लोगो का डाटा सब के सामने है लेकिन जी एस टी में जीते जी मर रहे व्यापारियों की सुनवाई कही नहीं है /
चंडीगढ़/ देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/