उत्तराखण्ड 99.59 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचाने में अग्रणीउत्तराखण्ड– मुख्य सचिव!
उत्तराखण्ड 99.59 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचाने में अग्रणी उत्तराखण्ड– मुख्य सचिव!
राज्य में कुल आबाद ग्रामों की संख्या 15745 हैं। इनमें से 15681 ग्रामों का विद्युतीकरण हो गया है। 99.59 प्रतिशत गांवों में बिजली पहुंचाने में उत्तराखण्ड देश में अग्रणी है। मुख्य सचिव एस0 रामास्वामी ने शुक्रवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बताया कि 29 ग्रामों की विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है। यह कार्य दिसम्बर 2017 तक पूरे हो जायेंगे।
प्रभारी सचिव ऊर्जा राधिका झा ने बताया कि शेष 64 ग्रामों के विद्युतीकरण का कार्य अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें से 48 ग्राम ग्रिड और 16 ग्राम आॅफ ग्रिड से जुडेंगे। दिसम्बर, 2017 तक 29 ग्रामों का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इनमे से 13 ग्राम ग्रिड और 16 ग्राम आॅफ ग्रिड के होंगे। वीडियो कांफे्रंेसिंग के माध्यम से चमोली, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जनपदों के जिलाधिकारियों और डीएफओ को निर्देश दिये गये कि फारेस्ट क्लियरेंस के कार्य में तेजी लायें। राजस्व, वन और विद्युत विभागों में समन्वय के लिये नोडल अधिकारी तैनात किये जाये। निदेशक यूपीसीएल और निदेशक परियोजना इन जनपदों का मौका मुआयना कर कार्य में तेजी लाए।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !