docOPD ऐप का उद्घाटन करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।*
docOPD ऐप का उद्घाटन करते भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी।*
देहरादून 16 मई : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने docOPD ऐप का उद्घाटन किया। यह भी स्पष्ट है कि चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 25 मार्च 2020 को टैलीमेडिसन प्र्रैक्टिस गाइडलाइन एक्ट में संशोधन कर टैलीमेडिसन को अब कानूनी अधिकार दे दिया गया है।
शनिवार को देहरादून के नयागांव स्थित वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति के कार्यालय में भाजपा उपाध्यक्ष डा0 देवेन्द्र भसीन एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी ने डॉकओपीडी ऐप का उद्घाटन किया। डॉक-ओपीडी नाम की एक संस्था जो कि सम्पूर्ण भारत में टैलीमेडिसन के माध्यम से मरीजों एवं डॉक्टरों के बीच सम्पर्क स्थापित कर रही है, इसे उत्तराखण्ड में लॉच किया गया। खास बात यह है कि 60 वर्ष से अधिक ऐसे सभी व्यक्ति इस सुविधा का लाभ निःशुल्क ले सकते हैं। एक कोड ‘रिस्पेक्ट-60‘ को ऐप में दर्ज करने पर यह सुविधा उपलब्ध होगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 देवेन्द्र भसीन ने कहा कि यह ऐप बिल्कुल सुरक्षित है और इसके माध्यम से 500 से अधिक योग्य चिकित्सकों को जोड़ा गया है। इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने के बाद आनलाइन ही डाक्टर से सलाह मिलेगी। उन्होनें कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बेहतर कार्य कर रहे हैं। कोरोना की बिमारी का कोई इलाज नहीं होने के कारण एकमात्र सावधानी बरतना ही सुरक्षित है। प्रवासियों को अपने घरों के पहुॅचने पर होम या इंस्टयूश्नल क्वारनटींन, जो भी आवश्यक हो, रहना चाहिए। इससे हमारे परिवार, गांव एवं देश-प्रदेश की भलाई है।
मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि यह ऐप कोरोना वायरस की इस महामारी के दौरान संक्रमण को रोकने के लिए एवं सोशल डिस्टिंसिग को कायम रखने के लिए यह कदम अत्यधिक सार्थक होगा। साथ ही, वरिष्ठ नागरिकों को घर से बाहर न निकलने के सरकार के आदेश को भी बल मिलेगा और वरिष्ठ नागरिकों को अत्यधिक सहुलियत होगी। उन्होनें कहा कि इस ऐप के माध्यम से नॉन-अमेरजेंसी सेवाओं जैसे, डाईबटीज, थाईराइड एवं रुटीन मेडिसन के सम्बन्ध में डॉक्टरों संग परामर्थ लिया जा सकता है। इससे अस्पताल आने-जाने का व्यय एवं समय दोनों में बचेगें। विधायक जोशी ने कहा कि आगामी समय में तकनीकि का अत्यधिक महत्व होने जा रहा है और सरकार का फोकस भी ई-ऑफिस, टैलीमेडिसन, ई-परामर्श, ई-बैंकिग, ई-शिक्षा आदि पर चल रहा है। साथ ही, उत्तराखण्ड राज्य की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए भी यह ऐप काफी कारगर साबित होगी। विधायक जोशी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को जूस, सैनिटाइजर, मास्क देकर उनका सम्मान भी किया।
इस अवसर पर डॉकओपीडी ऐप के प्रदेश समन्वयक अमरदीप सिंह, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, चन्द्रवीर थापा, एमएस कार्की, आरएस थापा, विनोद थापा, जीआरके उपाध्याय, अनूप राणा, माधव प्रसाद, सुभाष प्रधान, महेन्द्र सिंह बिष्ट, ज्योति कोटिया, राहुल रावत, आरसी जोशी आदि उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.