7 चीजों को 28 से 18 /बाकी चीजों पर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 की गई-वित्त मंत्री!
विज्ञान भवन में शनिवार को हुई जीएसटी काउसिल की बैठक में आम आदमी के लिए बड़ी राहत/बैठक खत्म होने के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने संवाददाताओं को बताया कि जीएसटी काउसिल की बैठक में कुल 33 सामानों पर जीएसटी दर को घटाने पर फैसला किया गया है/ उन्होंने बताया कि 7 चीजों को 28 से 18 प्रतिशत के स्लैब में कर दिया गया है बाकी चीजों पर दर 18 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है वित्त मंत्री ने बताया कि 28 प्रतिशत जीएसटी के स्लैब में अब केवल 28 सामान हैं. कम हुई दरें 1 जनवरी 2019 से लागू होंगी.
ये हुआ सस्ता
सीमेंट, ऑटो पार्टस, टायर, एसी और टीवी पर 18 प्रतिशत जीएसटी.
धार्मिक यात्रा पर जाने वाले विमान पर जीएसटी घटाया गया.
दिव्यांगों के इस्तेमाल की चीजों पर 28 प्रतिशत की बजाय 5% जीएसटी लगेगा.
100 रुपये तक का सिनेमा टिकट सस्ता किया गया. 100 रुपये तक के टिकट पर 12% जीएसटी लगेगा.
100 रुपये से ज्यादा के सिनेमा टिकट पर 18 % जीएसटी लगाया जाएगा/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून दिल्ली से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /