सूत्रों की माने तो विकास दुबे की मदद के शक में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल सर्विलांस पर

कानपुर कांड

सूत्रों की माने तो विकास दुबे की मदद के शक में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल सर्विलांस पर

 

 

*विकास दुबे केस अपडेट*

*पुलिस महकमें के भीतर छिपे विकास के मददगारों की बढ़ रही है संख्या*

सूत्रों की माने तो विकास दुबे की मदद के शक में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों के मोबाइल सर्विलांस पर

चौबेपुर, बिल्हौर, ककवन, और शिवराजपुर थाने के 200 से अधिक पुलिसकर्मी रडार पर हैं

इन सभी के मोबाइल सर्वलांस पर हैं, CDR भी खंगाले जा रहे है,

इनमें से तमाम पुलिसकर्मी विकास दुबे के सामने नतमस्तक थे ,

उसके लिए ही गुर्गों की तरह काम करते थे, पुलिस एसटीएफ की टीमें एक-एक बिंदुओं पर काम कर रही है।

 

*बिकरु कांड में निलंबित किये गए बीट दारोगा के के शर्मा ने पूछताछ में बताया है कि 2 जुलाई को शाम 4 बजे विकास नें फोन पर धमकी दी थी कि थानेदार को समझाने लो*

अगर बात बढ़ी तो बिकरू गॉव से लाश उठेंगी ।

बीट दारोगा थानेदार को  सूचना देकर और बिकरू गांव की बीट हटाकर दूसरी बीट देने को कहा था ,

दारोगा बोला मैं सहम गया था,

मुठभेड़ टीम मे भी दरोगा शामिल नहीं हुए थे ।

*शिवली रोड के कई गॉवो में विवाद की जांच के लिए पुलिस को विकास दूबे से लेनी पड़ती थी अनुमति*

तहरीर मिलने के बाद बीट दरोगा और सिपाही विकास को देते थे जानकारी,

विकास की अनुमति के बाद ही जाती थी पुलिस,

अधिकतर मामले विकास अपने घर पर ही बुलाकर हल करा देता था।

*कानपुर के बिकरु काण्ड की मजिस्ट्रेट्री जांच शुरू*

एडीएम नें मांगे दस्तावेज, एफआईआर कॉपी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट । दर्ज किए गए बयान

मौके के परीक्षण के साथ ही जेसीबी चालक और बिजली काटे जाने के बिंदुओं की होगी जांच

एडीएम भू/राजश्व प्रमोद शंकर शुक्ला को बनाया गया है जांच मजिस्ट्रेट

*विकास पर कार्यवाही*

विकास और उसके भाई पर दर्ज हो सकते हैं कुछ और मुक़द्दमे

जो लोग विकास के ख़ौफ़ से अबतक नही जुटा पाए थे हिम्मत अब आ रहे सामने

सचिवालय की नीलामी में मिली कार धमकाकर लेनें के मामले मे हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे और उसके छोटे भाई दीप प्रकाश का गैर जमानती वारंट पुलिस लेगी।

औपचारिकताएँ की गई पूरी, गैर जमानती वारंट मिलने के बाद ही पुलिस लखनऊ में विकास की संपत्ति को कुर्क करने की आसानी से ले सकेगी अनुमति।

*थाने की टॉप टेन लिस्ट में नहीं था विकास दुबे का नाम अब बन गया प्रदेश का टॉप 3 अपराधी*

8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद टॉप 3 में पहुंच गया विकास दुबे का नाम,

विकास दुबे के ऊपर ढाई लाख का इनाम,

विकास दुबे के अलावा प्रदेश के दो ऐसे अपराधी हैं जिनका नाम ढाई-ढाई लाख की लिस्ट में शामिल है, इनमें से एक है मेरठ का मोस्ट वांटेड बदन सिंह बद्दो और दूसरा पश्चिमी यूपी का आशुतोष ।

Idea for news ke liye kanpur se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *