सूचना सचिव ने कहा प्रतिदिन मीडिया से 4 बजे होगी मुलाकात !
सूचना सचिव ने कहा प्रतिदिन मीडिया से 4 बजे होगी मुलाकात !
सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में सचिव(प्रभारी) एवं महानिदेशक सूचना द्वारा शुक्रवार को मीडिया से भेंट की। मीडिया को एक स्थान पर शासन से संबंधित सूचनाओं की जानकारी मिल सके, इसके लिए महानिदेशक सूचना द्वारा प्रतिदिन 4 बजे मीडिया से भेंट की जा रही है। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त मीडिया सेंटर का गत दिवस मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी द्वारा लोकार्पण किया गया है। इसी क्रम में शुक्रवार को महानिदेशक सूचना डाॅ. पाण्डेय द्वारा मीडिया से भेंट की गई। डा0. पाण्डेय ने कहा कि मीडिया को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मीडिया सेंटर में मिल सके, इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये है।
इस अवसर पर अपर निदेशक डाॅ. अनिल चन्दोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /