वेस्टर्न डिजिटल ने लॉन्च किया नया WD पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड
वेस्टर्न डिजिटल ने लॉन्च किया नया WD पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड
स्मार्ट शहरों और बड़े उद्यमों में सिक्योरिटी कैमरा के लिए अनुकूल समाधान
देहरादून , 26 अगस्त –2020- आर्टीफिशियल इन्टेलीजेन्स इनेबल्ड वीडियो कैमरा और उच्च 4K एवं इस दायरे से बाहर के वीडियो रेज़ोल्यूशन्स की बढ़ती मांग के चलते आन-कैमरा स्टोरेज की ज़रूरत बढ़ रही है। एक अग्रणी डेटा इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी वेस्टर्न डिजिटल कोर्प ने आज नेटवर्क के क्षेत्र में वीडियो और एआई एनालिटिक्स के लिए स्टोरेज़ की इसी ज़रूरत को पूरा करने के लिए WD पर्पल अल्ट्रा एंड्योरेन्स माइक्रो एसडी कार्ड पेश किया है, जिसे खासतौर पर सिक्योरिटी कैमरा बाज़ार के उपकरण निर्माताओं, पुनः विक्रेताओं और इन्सटालर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह अल्ट्रा-एंड्योरेन्स एवं हाई परफोर्मेन्स स्टोरेज का किफ़ायती संयोजन है, जो तेज़ी से बढ़ते सिक्योरिटी वीडियो मार्केट के लिए 512 जीबी’ तक की रेंज (32 जीबी, 64 जीबी, 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी) में पेश किया गया है। माइक्रो एसडी कार्ड कैमरा स्टोरेज और निरंतर रिकार्डिंग के साथ बैकअप/फेलओवर के लिए उपयुक्त है। कम्पेटिबल कैमरा में कार्ड हेल्थ मानिटर की मदद से, यह कार्ड की बची हुई क्षमता का अनुमान लगाने में मदद करता है।
खालिद वानी, डायरेक्टर, चैनल सेल्स, वेस्टर्न डिजिटल इंडिया ने कहा, ‘‘आज के उपभोक्ता सार्वजनिक सुरक्षा एवं एआई एनालिटिक्स यूज़ केस के लिए उच्च क्षमता और बेहतरीन एंड्योरेन्स वाले आन-कैमरा स्टोरेज चाहते हैं। उपभोक्ताओं की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए WD पर्पल SC QD101 माइक्रो एसडी कार्ड को पेश किया गया है।’’
उद्यम हाई डेफिनेशन सिक्योरिटी सिस्टम, लो-बिट-रेट रिकार्डिंग के लिए 24/7 WD पर्पल माइक्रो एसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। यह माइक्रो एसडी कार्ड नमी के लिए प्रतिरोधी है और -25° C से 85°C लेकर तापमान तक काम करता है।’’
Idea for news ke liye turki se amit singh negi ki report.