विधायक गणेश जोशी की लगातार जनता को स्वगात!
मसंदावाला-घंटाघर-आईएसबीटी मार्ग पर टाटा मैजिक को हरी झंड़ी दिखाते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं कैंट विधायक हरबंश कपूर।
देरादून 30 मार्च: लम्बे इंतजार के बाद मसंदावाला, बाजावाला एवं आसपास के क्षेत्र को देहरादून शहर की यातायात सुविधा के साथ सुगमता से जुड़ने का लाभ प्राप्त हुआ है। अब इस रुट पर 15 टज्ञटा मैजिकों के माध्यम से क्षेत्रवासियों को यातायात सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें मसंदावाला से घंटाघर, रेलवे स्टेशन, सब्जी मण्डी, आईएसबीटी एवं उसके बाद आईएसबीटी से सब्जी मण्डी, बल्लूपुर चौक, ओएनजीसी तिराहे से मसंदावाला तक जाऐगें।
शुक्रवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं कैंट विधायक हरबंश कपूर ने संयुक्त रुप से मसंदावाला गांव से टाटा मैजिक को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। मसूरी विधायक जोशी ने कहा कि यातायात सुविधा को सुदृढ़ करना मसंदावाला की मुख्य मांगों में से एक था, जिसका आज विधिवत रुप से उद्घाटन किया जा चुका है। उन्होनें कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार थी जिस कारण से इस कार्य को रोक दिया गया था।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं कैंट विधायक हरबंश कपूर ने कहा कि यातायात सुविधा होने से क्षेत्रवासियों को अत्यधिक लाभ होगा। इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुधाशुं गर्ग, आदि उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/