वन विभाग के अधिकारियों संग विलासपुर काड़ली में सड़क का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं अन्य।*
वन विभाग के अधिकारियों संग विलासपुर काड़ली में सड़क का निरीक्षण करते मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं अन्य।*
देहरादून 17 जून: मसूरी विधायक गणेश जोशी ने वन विभाग के अधिकारियों संग ग्राम पंचायत विलासपुर काड़ली एवं मसंदावाला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होनें अधिकारियों को तत्काल आगणन तैयार कर जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिये।
बुधवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी विलासपुर काड़ली पहुॅचे और गांव से मसंदावाला एवं कौलागढ़ को जाने वाली सड़क का अतिशीघ्र पुर्ननिर्माण किये जाने को कहा। उन्होनें कहा कि पिछले वर्ष भी इस सड़क के निर्माण के लिए वन विभाग को जिलाधिकारी के माध्यम से बजट जारी किया गया था किन्तु बजट की कमी के कारण सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण न हो सका। विधायक जोशी ने मौके से ही जिलाधिकारी डा0 आशीष कुमार श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता की और बजट जारी करने को कहा। जिलाधिकारी के आश्वासन के बाद विधायक जोशी ने वन विभाग के रेंजर को तत्काल आगणन बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों से खुशी जाहिर की और कहा कि इस सड़क के निर्माण से आवागमन में सरलता होगी। इस अवसर पर वन विभाग के रेंजर एनएस रावत, डिप्टी रेंजर सत्येन्द्र सिंह, भाजपा नेता वंदना बिष्ट, गिरीश उनियाल, नवीन उनियाल, ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।