भाजपा ने कराये दलितों पर झूटे मुक़दमे- प्रीतम सिंह!
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र के लावा गांव पहुंचकर गांव में हुए तिहरे हत्याकाण्ड में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना दी तथा घायलों के शिग्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ममता राकेश एवं विधायक फुरकान अहमद भी उपस्थित थे।
इसके उपरान्त प्रीतम सिंह झबरेड़ा विधानसभा के भक्तोंवाला गांव पहुंचे जहां पर भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा दलितों की पिटाई एवं सरकार के दबाव में दलितों पर झूठे मुकदमे दर्ज किये जाने के विरोध में विरोध प्रदर्शन आयेाजित किया गया था। इस मौके पर प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था चैपट हो चुकी है तथा अपराधी बेखौफ हो चुके हैं तथा खुद सत्ताधारी विधायक एवं भाजपा नेता गरीब व दलित वर्ग पर अत्याचार पर उतर आये हैं। उन्होंने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है राज्य में कानून का राज समाप्त हो गया है तथा दलित एवं गरीब वर्ग पर अत्याचारों मे बेतहाषा बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सत्ताधारी दल के एक विधायक द्वारा सरेआम एक दलित महिला की पिटाई की घटना उत्तराखण्ड के जनमानस को झकझोर दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जब-जब सत्ता में आई तो देष को तोड़ने, देश की जनता को गुमराह करने, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने तथा कमजोर और दलित वर्ग पर लगातार अत्याचार करने का काम करती रही है।
प्रीतम सिंह ने भक्तोंवाला में इुई घटना के विरोध में एकत्र हुए दलित समाज के सैकड़ों ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें आष्वासन दिया कि कंाग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है तथा उन पर लगाये गये झूठे मुकदमे वापस लेने के लिए सरकार से वार्ता करेगी। उन्होंने घटना स्थल से पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से वार्ता कर दलितों के विरूद्ध झूठे मुकदमे व उत्पीड़नात्मक कार्रवाई के लिए विरोध भी जताया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूड़की ग्रामीण मास्टर सत्यपाल, शहर अध्यक्ष रूड़की कलीम खान, राजपाल सिंह, पूर्व विधायक रामसिंह सैनी, राव शेर मोहम्मद, हुकम सिंह सैनी, आदेश सैनी, मुनीर आलम, विरेन्द्र ठाकुर, सुभाश सरीन, राजू सैनी, महेन्द्र सिंह, राषिद प्रधान आदि अनेक कंाग्रेसजन उपस्थित थे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/