कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
देहरादून 21 मई: देहरादून के डाकरा में 55 कोरोना योद्धाओं को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होनें कहा कि इन सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा महामारी के समय आम जनमानस को भोजन उपलब्ध कराने का काम किया है। विधायक गणेश जोशी ने कहा कि लाकडाउन की अवधि के दौरान भाजपा कार्यकर्ता लगातार जनसेवा के कार्यो में लगा रहा। उन्होनें पशुओं को चारा एवं पानी देने वाले कार्यकर्ता की भी सराहना की।
कोरोना वारियर्स के तौर पर सम्मानित होने वालो में विष्णु गुप्ता, कृष्ण कुमार, मनोज खण्डेलवाल, उदय खत्री, बंसत उपाध्याय, टीडी भूटिया, विश्वनाथ योगी, विशाल सावन, शिव कुमार सावन, विपिन जोशी, संजीव विनोदिया, मनोज क्षेत्री, अर्जुन बसौर, सत्यम गुप्ता, पंचपाल, रेखा थापा, बेला गुप्ता, गुरमीत, नीरज थापा, तुलसी, शिव कुमार गुप्ता, हरनाम सिंह, मोहन दास, प्रदीप क्षेत्री, मनीष गुप्ता, शंकर गुप्ता, विनय गुप्ता, राहुल, मंयक अग्रवाल, राकेश गुप्ता, नितेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, देवेन्द्र पाल सिंह, राजकुमार भट्ट, नवीन कुमार, मनोज कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्याम गुप्ता, विपिन नेगी, उत्तम, नरेश कनौजिया, निर्मल मल्ल, मधु खत्री, प्रभा शाह, रेखा थापा, मेघा भट्ट, मीनाक्षी खण्डेलवाल, शंकिता प्रधान, दुर्गा कश्यप, ममता खत्री, निर्मला भट्ट, दीपा, नीतू बिष्ट, कमला थापा मुख्य रहे।
इस अवसर पर इस भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष विष्णु गुप्ता, महामंत्री राहुल रावत आदि उपस्थित रहे।
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.