ओप्पो ने प्रीमियम खूबियों के साथ OPPO Reno4 Pro लॉन्च
ओप्पो ने प्रीमियम खूबियों के साथ OPPO Reno4 Pro लॉन्च
· गूगल द्वारा Wear OS पावर्ड ओप्पो वॉच की घोषणा भी की, परफेक्शन के लिए ट्यूंड #Reno4ProIsHere अपनी 3D बार्डरलेस सेंस स्क्रीन, 65W SuperVOOC 2.0 & 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ प्रीमियम स्मार्टफोन श्रेणी में अपेक्षाओं को बढ़ा देगा
इस लान्च के बारे में श्री एल्विस जू, प्रेसिडेंट, ओप्पो इंडिया ने कहा, ‘‘भारत के बाजार के लिए हमारी प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए एवं अत्याधुनिक टेक्नालाजिकल इनोवेशंस प्रस्तुत करते हुए हम OPPO Reno4 Pro एवं ओप्पो वाच दुनिया में सबसे पहले भारत में लान्च कर रहे हैं। ये दोनों उत्पद बेहतरीन इमर्सिव स्क्रीन, अत्यधिक तीव्र चार्जिंग एवं इनोवेटिव इमेजिंग खूबियों के साथ ग्राहकों की जरूरतों को शानदार तरीके से पूरा करेंगे। हमें विश्वास है कि आज लान्च किए जा रहे हमारे उत्पाद यूज़र्स को व्यवहारिक अनुभव के साथ एक ससंजनपूर्ण परिवेश प्रदान करेंगे और वो खुद की अभिव्यक्ति के लिए ‘अनंत का आभास’ प्राप्त कर सकेंगे।’’
आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।